विधानसभा चुनाव 2022 में लालकुआं सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भारी मतों से हराने वाले भाजपा के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधानसभा की सदस्यता लेने के बाद अपने जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दिया है। मोहन सिंह बिष्ट ने नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को इस्तीफा सौंप दिया है।
बता दें कि मोहन सिंह बिष्ट पहले बार विधायक बने हैं। उन्हें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से बड़ी जीत मिली है। हालांकि माना ये भी जा रहा था कि उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिले, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ है।
यह भी पढे़ं-धामी सरकार का विधानसभा सत्र 29 मार्च से होगा
इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास का रोडमैप बनाए जाने पर खासी चर्चा की। डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि विधायक बनने के बाद जिला पंचायत सदस्य से इस्तीफा देना संविधानिक दायित्व है। इसलिए विधायक बनने के बाद उन्होंने जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दिया है। वहीं, मोहन बिष्ट ने विधायक पद की शपथ लेते ही अपने क्षेत्र में काम शुरू कर दिया है। वे लगातार एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं।