पुष्कर सिंह धामी के दोबारा मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद अब पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च शुरू होगा। सत्र में सरकार नए वित्तीय वर्ष के शुरुआती चार महीनों के लिए लेखानुदान लाने जा रही है। पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की कल को हुई बैठक में विधानसभा सत्र आहूत करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल के फैसलों को मुख्यमंत्री धामी ने ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि नया वित्तीय वर्ष 2022-23 एक अप्रैल से प्रारंभ होगा।
इसमें 30 मार्च को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। जबकि 31 को बजट पारित किया जाएगा। राज्य का पूर्ण बजट जुलाई माह में प्रस्तावित है। मालूम हो पहले सत्र का आयोजन 28 मार्च से प्रस्तावित था पर 27 को हरिद्वार में राष्ट्रपति आ रहे हैं। राष्ट्रपति के कार्यक्रम की वजह से इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया।
यह भी पढ़े- शहीद स्मारक पहुंचे CM धामी, शहीदों को नमन करते हुए दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा का यह सत्र कई मायने से ऐतिहासिक होगा। इस चुनाव में कई मिथक टूटे हैं। सरकार के साथ ही विपक्ष भी सत्र की तैयारी में जुटा है। निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि सत्र के दौरान कांग्रेस जनहित से जुड़े सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी।