Lionel Messi: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी 14 साल बाद भारत पहुंचे हैं। वे तीन दिन के दौरे पर हैं, जिसमें वे कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा करेंगे। वहीं, कल रात वे कोलकाता पहुंचे, जहाँ मेस्सी का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद लियोनेल मेस्सी कोलकाता के लेक स्टेडियम पहुंचे, जहाँ उनसे मिलने के लिए ढेरों फैंस मौजूद थे। हालांकि, स्टेडियम में फैंस उनसे नहीं मिल पाए, यहाँ तक कि कुछ फैंस उनकी झलक तक देख पाएं। लोग उनसे मिलने के लिए सुबह से स्टेडियम में मौजूद थे।
मेस्सी की झलक न पाने से फैंस का गुस्सा देखने को मिला, जिससे कई फैंस ने स्टेडियम में कुर्सियां तोड़ी, वहीं किसी ने पानी की बोतलें भी मैदान में फेंकी। थोड़ी ही देर में हालात पूरी तरह काबू से बाहर हो गए। देखें वीडियो-
फैंस केवल मेस्सी के जल्दी चले जाने से ही नहीं, बल्कि अधिकारियों के व्यवहार से भी नाराज थे। खराब आयोजन की वजह से फैंस फुटबॉलर की झलक तक नहीं देख पाए। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाया गया है कि मेस्सी के जल्दी जाने के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस ने सीटें तोड़ दीं। वहां जोर-जोर से हूटिंग की आवाजें सुनाई दीं, और पुलिस व अधिकारियों पर बोतलें और पानी के पैकेट फेंके गए। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि खिलाड़ियों के पास चलने के लिए जगह ही नहीं थी, जिसके बाद मेस्सीटनल के रास्ते बाहर चले गए। इसके तुरंत बाद स्टैंड्स में अफरा-तफरी मच गई।
एक फैन की वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें उसने कहा, ‘आज रात मेरी शादी है, मैं शादी छोड़कर आया हूँ, उसके बाद भी मैं उसकी झलक तक नहीं देख पाया।’ वहीं एक अन्य फैन ने कहा, ‘केवल नेता और अभिनेता ही मैसी के चारों तरफ थे। हमें क्यों बुलाया गया था? हमने 12 हजार रुपये में टिकट खरीदा, लेकिन उनका चेहरा तक नहीं देख सके।’
अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी को देखने के लिए आए फैंस साल्ट लेक स्टेडियम में राजनेताओं और अधिकारियों की जरूरत से ज्यादा मौजूदगी पर भड़क गए। नाराज फैंस ने स्टेडियम के स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां मैदान में फेंकनी शुरू कर दी, जिससे हंगामा फैल गया और दंगे जैसे हालात बन गए।
इस वजह से मैसी का स्टेडियम के ग्राउंड में फैंस का अभिवादन करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। बिगड़ते हालात को देखते हुए उन्हें कड़ी सुरक्षा में स्टेडियम से बाहर निकालकर होटल भेजा गया। स्टेडियम में पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की।
मेस्सी के कार्यक्रम में केवल 5 मिनट का प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेस्सी को देखने के लिए फैंस रातभर से स्टेडियम में जुटे थे। मेस्सी स्टेडियम पहुंचे और लेक टाउन के श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में लगाए गए अपने 70 फुट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल अनावरण किया। इस अवसर का आनंद वहां मौजूद हजारों फैंस ने लिया।
इसके बाद मेस्सी ने हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया, लेकिन सुरक्षा कारणों से उनका स्टेडियम में चारों ओर घूमकर अभिवादन करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया और उनका कार्यक्रम महज 5 मिनट का रह गया। इसके तुरंत बाद ही स्टेडियम में हंगामा शुरू हो गया।
Read more:- 14 साल बाद भारत पहुंचे Lionel Messi, कोलकाता में उमड़ा जनसैलाब
Also Follow HNN24x7 on Youtube
