उच्च न्यायालय द्वार एवं शहरी विकास विभाग जिला प्रशासन के निर्देशन क्रम में नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में 12 जून 2023 से 18 जून 2023 तक स्वच्छता सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है जिसमें लोगों स्वच्छता के प्रति एवं कूड़ा करकट इधर उधर न फेकने और गीला सूखा कूड़ा अलग अलग देने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
दिनाँक 12 जून 2023 से लगातार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक वार्डो में प्रतिदिन वार्ड के लोगों एवं पालिका कर्मियों एवं सभसाद एवं सामाजिक कार्यकरतो एवं व्यपारियो के साथ मिल कर पालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह पांवर एवं पालिका के सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में विषेस सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सफाई के बाद एकत्रित कूड़े को पालिका के तंचिंग ग्राउंड पर पालिका के कूड़ा वहन से ले जाया जाता है जिसे कंपैक्ट मशीन द्वारा कंपैक्ट कर विक्रय किया जाता हैं।
12 जून से 68 बोरे कूड़ा एकत्रित किया गया है जिसकी सीली बनई गई हैं। साथ ही पालिक द्वारा सभी वार्डो में लोगों को जागरूक करने करने के लिए कूड़ा वाहनों से एवं लॉडस्पीकर से नगर क्षेत्र अंतर्गत लोगों को कूड़े का स्रोत पर पृथक्करण कर पृथक्करण कर गीला कूड़ा सुखा कूड़ा अलग-अलग देने एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूकता किया जा रहा है जिसमें पालिका द्वारा स्थानीय भाषा में भी लोगों को वाहन से जागरूक किया जा रहा हैं। जगरुक्त अभियान एवं सफाई अभियान 18 जून 23 तक लगातार चलाया जयेगा।