मौसम विभाग मने बड़ा अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घटें में मौसम करवट बदलेगा। एस दौरान जहां राजधानी देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट थआ वहीं , टिहरी और उत्तरकाशी में तेज हवाएं चल सकती है।
यह भी पढ़ें- तस्वीरों में देखें होली की मस्ती, हरीश रावत ने बजाया ढोलक
राजधानी देहरादून में राजपुर रोड पर बारिश भी शुरु हो गई है। मौसम विभाग ने जताई ओसवृष्टि सहित भारी बारिश के साथ तूफान चलने की भी अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के अनुसार अलले 2 घटे यानी पाच बजे से आठ बजे ते बीच कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चस सकती है मौसम विभाग के निदेशक विक्रम स्ंह ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है