National Basketball Player Death

National Basketball Player Death: हरियाणा में बास्केटबॉल प्रैक्टिस के दौरान दो बड़े हादसे, एक की मौत, एक गंभीर घायल

National Basketball Player Death: रोहतक से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसमें बास्केटबॉल खेल रहे एक लड़के के ऊपर पोल टूटकर गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है। रोहतक के कलानौर में 17 वर्षीय खिलाड़ी हार्दिक बास्केटबॉल की प्रैक्टिस कर रहा था। वह पोल से लटकने की कोशिश कर रहा था। प्रैक्टिस के दौरान जब हार्दिक बॉल फेंकने गया, तो उसका हाथ नेट में फंस गया और तभी टूटा हुआ पोल सीधे उसके सीने पर गिर गया। ये पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HNN 24×7 (@hnn24x7)

बता दें हार्दिक बहुत अच्छा खिलाड़ी था। और वो दो बार नेशनल सब-जूनियर चैंपियनशिप खेल चुका था और यूथ नेशनल में भी हिस्सा ले चुका था। हाल ही में उसका चयन इंदौर की राष्ट्रीय बास्केटबॉल अकादमी में हुआ था, जहाँ हरियाणा से सिर्फ दो खिलाड़ियों को चुना गया था।

इसके अलावा ऐसा ही एक मामला बहादुरगढ़ से भी सामने आया है, जहाँ रविवार को 15 वर्षीय अमन बास्केटबॉल की प्रैक्टिस कर रहा था। यह स्टेडियम शहीद ब्रिगेडियर का मामला है। यहाँ पेट पर पोल गिरने से अमन को अंदरूनी चोटें आईं और उसे रोहतक के PGIMS रेफर कर दिया गया।

इन दोनों घटनाओं ने हरियाणा के खेल ढांचे की खराब हालत को दिखा दिया है। खिलाड़ी और स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, सभी खेल मैदानों का सुरक्षा ऑडिट हो और टूटे-फूटे ढांचे तुरंत ठीक किए जाएँ, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

Read more: – बच्ची की मासूमियत से बदला चोर का दिल, देखें Viral Video

More From Author

Badrinath Dham

12 क्विंटल फूलों से सजा Badrinath Dham, अब शीतकाल के लिए बंद

Delhi Rohini Accident news

Delhi Rohini Accident news: तेज़ रफ्तार SUV रात में हुई बेकाबू, गेट तोड़कर 20 फीट अंदर जा पहुँची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *