Shah Rukh Khan: 23 सितंबर 2025 को दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वें नेशनल अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ, जिसमें विजेताओं को अवॉर्ड के साथ मेडल, सर्टिफिकेट और प्राइज मनी दी गई। विजेताओं को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समारोह में उपस्थित हुईं। अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहीं। कई फिल्मों को इस समारोह में नेशनल अवॉर्ड्स से नवाजा गया।
लेकिन इस बार शाहरुख खान का नाम लगातार सुर्खियों में रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि शाहरुख खान को अवॉर्ड जीतने के बाद प्राइज मनी के तहत मिलने वाले 2 लाख रुपये की बजाय केवल 1 लाख रुपये दिए गए। इसके पीछे का कारण समारोह के नियमों के अनुसार पुरस्कार राशि को बांटने का तरीका है, जिसे हम आगे समझाएंगे।
शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं, विक्रांत मैसी को उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। दोनों को एक-एक मेडल, सर्टिफिकेट और 1 लाख रुपये कैश प्राइज मिला। अवॉर्ड समारोह के नियम के अनुसार, यदि पुरस्कार राशि दो व्यक्तियों में बांटी जाती है तो उन्हें अलग-अलग मेडल और सर्टिफिकेट दिए जाते हैं, लेकिन कैश राशि बराबर बांटी जाती है।
नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद क्या बोले शाहरुख खान?
अवार्ड जीतने के बाद शाहरुख खान ने एक वीडियो शेयर कर सबको धन्यवाद किया। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि “भारत सरकार का इस सम्मान के लिए धन्यवाद। मैं अपने ऊपर बरसाए जा रहे प्यार से भावुक हूं। यह अवॉर्ड मेरे लिए एक याद दिलाने वाला संदेश है कि एक्टिंग सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है—सच्चाई को पर्दे पर पेश करने की जिम्मेदारी। मैं सभी के प्यार और समर्थन के लिए दिल से आभारी हूं।”
शाहरुख खान की वायरल वीडियो
अवार्ड सेरेमनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें शाहरुख खान मेडल पहनते हुए नजर आ रहे हैं। वे पहले मेडल के रिबन के धागे को सही से सेट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन लगता है कि उन्होंने इसे सही से नहीं पहना। इसके बाद वे इसे उतार देते हैं। इस दौरान पास में बैठी रानी मुखर्जी उन्हें मदद करने आती हैं और मेडल पहनाने में सहायता करती हैं।
मेडल पहनने के बाद शाहरुख का चेहरा खुशी से खिल उठता है। इस वीडियो पर यूजर्स ने कई तरह के कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा — वे बहुत क्यूट हैं। वही दूसरे यूजर ने लिखा- रानी मैडम हटो, सर मुझे दीजिए मैं पहना देता हूं। एक और यूजर ने लिखा- बहुत ही क्यूट। तो कुछ ने कहा- ये बहुत ही शानदार पल है। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
शाहरुख़ खान की मैनेजर पूजा ने भी स्टार को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर तस्वीर साझा किया है. देखें पोस्ट-
What an outstanding honour to acknowledge years of your hardwork and perseverance – the NATIONAL AWARD! Congratulations @iamsrk – lucky to be a small part of this amazing journey. So immensely happy with this. 💕 pic.twitter.com/3aDeyjtmHv
— Pooja Dadlani (@pooja_dadlani) September 24, 2025
शाहरुख खान और विक्रांत मैसी के अलावा, रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ‘मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए मिला। करण जौहर को बेस्ट फिल्म के लिए ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए सम्मानित किया गया।
Read more:- ‘कल्कि 2898 एडी’ से बाहर Deepika Padukone, अब शाहरुख संग करेंगी धमाकेदार वापसी

