भारत जोड़ो यात्रा का आज यूपी में दूसरा दिन राहुल गांधी की झलक पाने को बेताब रहे लोग

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को रालोद ने समर्थन दिया है, तो भाकियू पहले ही यात्रा में साथ रहने का ऐलान कर चुकी है। भाकियू नेताओं ने यात्रा में साथ रहने का कारण बताया कि कांग्रेस ने किसानों के लिए काफी काम किए हैं, इसलिए वे उनके साथ यात्रा में जुड़ रहे हैं।

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा का आज यूपी में दूसरा दिन है। मंगलवार शाम को बागपत के मवीकलां पहुंच गई थी। जिसमें राहुल गांधी व प्रियंका गांधी नहीं आए थे जो सुरक्षा कारणों से लोनी से वापस दिल्ली चले गए थे।

नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सुबह पांच बजे उठकर ही यात्रा के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। यहां राहुल गांधी के पहुंचते ही यात्रा शुरू करा दी गई। राहुल गांधी कड़ाके की ठंड में टी-शर्ट पहनकर ही यात्रा में सबसे आगे चलते रहे, जबकि उनके चारों तरफ कड़ी सुरक्षा का घेरा रहा।

तो वही राहुल गांधी पहली बार बागपत आए है। इसलिए ही दोनों को देखने के लिए भी भीड़ उमड़ रही है।  उनकी हर कोई एक झलक चाहता है। युवाओं का कहना है कि राहुल बागपत आए है और यही उनको देखने का मौका है। अगर वह इस मौके को चूक गए तो पता नहीं दोबारा इस तरह का मौका मिलेगा या नहीं।

More From Author

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग’ के गठन के संबंध में दिये दिशा-निर्देश

उत्तराखंड में बेरोजगारी दर बढी वंबर में 1.2 फीसदी दिसंबर में 4.2 फीसदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *