Philippine severe typhoon : विनाशकारी तूफान ‘कालमेगी’ से 114 लोगों की हुई मौत

Philippine severe typhoon : दक्षिण-पूर्व एशियाई देश फिलीपीन में भीषण तूफान ‘कालमेगी’ ने तबाही मचा दी है। तूफान के कारण अब तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में भूस्खलन, बाढ़ और बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। सरकारी रिपोर्टों के अनुसार, तूफान ने सबसे ज्यादा कहर सेबू, लेयते और सामर प्रांतों में बरपाया, जहां हजारों घर मलबे में तब्दील हो गए हैं। करीब दो मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और पांच लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने आपात स्थिति घोषित करते हुए राहत और बचाव कार्यों में सेना को लगाया है। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि सैकड़ों बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं, लेकिन टूटी सड़कों और खराब मौसम के कारण राहत कार्यों में कठिनाई हो रही है।

अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना

फिलीपीन मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान कालमेगी अब देश के पश्चिमी हिस्से से निकलकर वियतनाम की ओर बढ़ रहा है, लेकिन उसके अवशेषों से अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के चलते अब तूफानों की तीव्रता और विनाशकारी क्षमता बढ़ती जा रही है। फिलीपीन हर साल औसतन 20 तूफानों की चपेट में आता है, लेकिन कालमेगी को हाल के वर्षों के सबसे खतरनाक तूफानों में से एक माना जा रहा है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और राहत एजेंसियों के निर्देशों का पालन करें, ताकि और जानमाल का नुकसान रोका जा सके।

More From Author

Pratika Rawal

व्हीलचेयर पर बैठी Pratika Rawal को PM मोदी ने अपने हाथों से खिलाया खाना,वीडियो वायरल

Neil Bhatt-Aishwarya Sharma

Neil Bhatt-Aishwarya Sharma का 4 साल बाद तलाक, फैंस हुए परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *