PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरे में वे राज्य को कई बड़ी परियोजनाओं का तोहफा देने वाले हैं – जिनमें नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मुंबई मेट्रो लाइन-3 का अंतिम चरण और देश का पहला एकीकृत ‘मुंबई वन’ ऐप शामिल है।
नवी मुंबई एयरपोर्ट
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) को कमल के फूल की डिजाइन प्रेरणा से तैयार किया गया है। इसे विश्व प्रसिद्ध Zaha Hadid Architects ने डिज़ाइन किया है। इसका पहला चरण 19,650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और यह भारत का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है।
नवी मुंबई एयरपोर्ट की खासियतें:
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बहुत खूबसूरत बनाया गया है। इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए Digi Yatra सिस्टम है, जिससे बोर्डिंग प्रक्रिया तेज और आसान हो जाएगी। एयरपोर्ट में सेल्फ बैगेज ड्रॉप मशीनें और ऑटोमेटिक लगेज हैंडलिंग सिस्टम होंगे। यात्रियों को एयरपोर्ट के अंदर मिनी मेट्रो जैसी सुविधा प्रदान करने के लिए पीपल मूवर लगाया गया है।
यह एयरपोर्ट पूरी तरह ग्रीन है सौर ऊर्जा से बिजली बनेगी, वर्षा जल संचयन होगा, पानी का पुनः उपयोग किया जाएगा और इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल होगा। साथ ही, एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए सड़क, रेल, मेट्रो और वॉटर टैक्सी जैसी सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे यात्री आसानी से यात्रा कर सकेंगे।
मुंबई मेट्रो लाइन-3 का भी होगा उद्घाटन
मुंबई मेट्रो लाइन-3 मुंबई के यातायात में एक बड़ा बदलाव लाएगी। इस परियोजना का फेज 2बी प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे, जो आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक फैला है। लगभग 37,270 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस मेट्रो लाइन से शहर में ट्रैफिक जाम कम होगा और सफर का समय भी काफी घट जाएगा। यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक मेट्रो होगी, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी और पर्यावरण पर सकारात्मक असर पड़ेगा। मेट्रो का यह प्रोजेक्ट न केवल यात्रा को तेज और सुरक्षित बनाएगा, बल्कि मुंबई को एक स्मार्ट और आधुनिक शहर के रूप में प्रस्तुत करेगा।
‘मुंबई वन’ ऐप की होगी शुरुआत
मुंबई वन’ ऐप एक नई तकनीकी पहल है जो शहर में परिवहन को सरल और सुविधाजनक बनाएगी। यह ऐप यात्रियों को मेट्रो, बस, ट्रेन और अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए एक ही प्लेटफॉर्म पर टिकट बुक करने की सुविधा देगा। इस ऐप के जरिए यात्री अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं, यात्रा का समय देख सकते हैं और एकीकृत पेमेंट सिस्टम का लाभ उठा सकते हैं।
STEP प्रोग्राम का भी होगा उद्घाटन
STEP (Short-Term Employment Program) महाराष्ट्र में युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉन्च करेंगे। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के योग्य बनाना है। इसके तहत 400 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) और 150 तकनीकी उच्च विद्यालयों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मुलाकात
दौरे के दूसरे दिन, 9 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर की मेजबानी करेंगे। वे सीईओ फोरम एन्ड ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में भी शामिल होंगे.
Read more:-
PM Modi Odisha Visit: पीएम मोदी ने किया ऐतिहासिक शुभारंभ, कौन सी योजना बदल देगी तस्वीर?