राष्ट्रीय

एडीजीपी वाई पूरण कुमार ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

हरियाणा कैडर 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरण कुमार ने अपने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित घर में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

हरियाणा कैडर 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरण कुमार ने अपने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित घर में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पुलिस और प्रशासनिक महकमे में गहरा सदमा है। आपको बता दें वाई पूरण कुमार चंडीगढ़ के सेक्टर-11 में रहते थे। मंगलवार दोपहर जब घर के स्टाफ ने उन्हें कई बार आवाज दी, और कोई जवाब नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बेसमेंट में मृत पाया। यह कमरा साउंडप्रूफ था और उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। सोसाइट नोट हुआ बरामद  तो वहीं पुलिस को मौके पर अंग्रेजी में लिखा आठ पेज का सुसाइड नोट और एक पेज की वसीयत मिली है। सुसाइड नोट में सात-आठ आईपीएस और दो आईएएस अधिकारियों का जिक्र करते हुए उन पर तंग करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, सुसाइड नोट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रोहतक के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि शराब ठेकेदार प्रवीण बंसल की शिकायत पर सोमवार रात रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में पूरण कुमार के सुरक्षाकर्मी सुशील कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पूछताछ में वाई पूरण कुमार का नाम आया सामने  बंसल ने सुशील पर ढाई लाख महीना रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। प्रवीण ने सुशील की ऑडियो क्लिप भी पुलिस को दी। पुलिस ने सुशील को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पूछताछ में सुशील ने वाई पूरण कुमार का नाम लिया था। पूरण कुमार को नहीं दिया था नोटिस  एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में पूरण कुमार को कोई नोटिस नहीं दिया था। आपको बता दें घटना के समय एडीजीपी वाई पूरण कुमार के घर पर कोई नहीं था। उनकी पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार नागरिक उड्डयन विभाग में सचिव हैं,और घटना के समय वह सीएम नायब सैनी के साथ जापान दौरे पर गई हुई थी। पुलिस द्वारा मामले की गहन छान  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button