देश में कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता जा रहा है तथा संक्रमितों का आंकड़ा भी चिंताजनक है। कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए केंद्र सरकार विभिन्न प्रयासों में जुटी हुई है। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम 4:00 बजे कई राज्यों के सीएम के साथ बैठक करेंगे।
आज बैठक के दौरान पीएम मोदी विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 से उत्पन्न हुए संकट को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे। इस बैठक में वह कोविड को लेकर कुछ खास व अहम फैसले ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें-देश में बढ़ रहा कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट
कोरोन खतरनाक तरीके से विस्तृत होता जा रहा है जिसके चलते केंद्र सरकार व राज्य सरकारें नई कोविड गाइडलाइन जारी कर रही हैं। विवाह, अंतिम संस्कार व अन्य सामजिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या लिमिटेड कर दी गई है। जानकारी के अनुसार संसद में 400 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं जिसके कारण बजट सत्र के संचालन में परेशानी बढ़ गई है।
वैक्सीनेशन प्रोसेस भी कर दिया है तेज
देश में कोरोना के फैलाव को देखते हुए कोविड वैक्सीनेशन को भी तेज कर दिया है साथ ही 15 से 18 वर्ष के किशोरों का वैक्सीनेशन व फ्रंट लाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगाने की भी कार्य गति बढ़ा दी गई है।
अंजली सजवाण