उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां रैली से लेकर जनसभा संबोधन तक करने में जुटी हुई है। रैली और जनसभा संबोधन के इस दौर में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी में फाइनल हो चुकी एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
दरअसल प्रधानमंत्री की 30 दिसंबर की हल्द्वानी रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े- बड़े नेता तक सभी हल्द्वानी के दौरे पर दौरे कर रहे थे, क्योंकि पीएम की जनसभा को लेकर स्थल चयनित नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर स्थान चयनित कर लिया गया है।
स्थान चयनित के साथ- साथ पीएम के 30 दिसंबर की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा पार्टी ने पूरी ताकत झोंकना शुरु कर दिया है, इसके लिए प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सभी नेताओं ने हल्द्वानी में जमाव करना शुरु कर दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में भाजपा को बड़ा झटका, हरक सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, विधायक काऊ ने भी छोड़ने का किया एलान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हल्द्वानी जनसभा के लिए सारी तैयारियों पर निगरानी रख रहे है, वहीं जनसभा से दो दिन पू्र्व 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री धामी पूरी टीम के साथ हल्द्वानी में पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 दिसंबर की जनसभा के लिए बीती रात को पूरा कार्यक्रम तय कर लिया गया, जिसमें तमाम मंत्रिगण उपस्थित थे।
सिमरन बिंजोला