प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ बना हुआ है केवल खासी बुखार की दवाईयां ओर रेफर होस्पिटल पूरी पढ़ें खबर…
रिपोर्टर- हरीश चंद्र ऊखीमठ- खबर है ऊखीमठ ब्लॉग से आपको बता दें कि विकास खंड ऊखीमठ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यानी कि सरकारी अस्पताल कही वर्षो से खाली बुखार व खासी की दवाईयो और उसके साथ गम्भीर मरीजो का रेफर सेटर बना हुआ है
यही नहीं इस सरकारी अस्पताल में प्रसव होने वाली महिलाओं को रेफर किया जाता है जो कि वह फाटा होस्पिटल में जाते हैं या फिर सरकारी अस्पताल रुद्रप्रयाग में जा पाते हैं
वहीं क्रांतिकारी और वन पंचायत सरपंच पवन राणा ने बताया कि उनके द्वारा कही बार सभा सद प्रशासन व वर्तमान विधायक शेलारानी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में अच्छी सुविधा और रिक्त पदों पर डाक्टरों की नियुक्ति को लेकर कहीं बार कहा गया लेकिन फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ
जिसमें समस्त ग्रामवासी बहुत परेशान हैं बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव सामने है आचार संहिता लागू हो चुकी है और कुछ समय बाद नगर पंचायत ऊखीमठ में भी नगर पंचायत अध्यक्ष व सभा सद का चुनाव होना है और कही बार अध्यक्ष पद व विधायक और सभा सद के प्रत्याशी केदारनाथ घाटी में यह झूठी घोषणा कर चुके हैं कि अगर हमारी जीत हो गई तो सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में अच्छी सुविधा व व्यवस्था बना जायेगा
मगर यह वादे अभी तक झूठे साबित हुए हैं वहीं समाजसेवी नागेंद्र राणा ने कही बार सभा सद प्रशासन व सोशल मीडिया के जरिए सरकार को अवगत करा दिया गया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में अच्छी सुविधा व अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की जाय ओर जिस प्रकार से फाटा होस्पिटल में प्रसव महिलाओ की व्यवस्था है
उसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में भी प्रसव महिलाओ के लिए व्यवस्था की जाय जिससे क्षेत्र की महिलाओ को नजदीकी व्यवस्था हो वही व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट ने कहा कि जिस प्रकार से सरकारी होस्पिटल अगस्तमुनि में अल्ट्रासाउंड की मशीन लगी है उसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में भी अल्ट्रासाउंड की मशीन लगनी चाहिए उन्होंने जिलाधिकारी सौरभ गेहेरवाल से अपनी बात रखी है कि जिस प्रकार से आपने सरकारी होस्पिटल अगस्तमुनि में अल्ट्रासाउंड की मशीन लगाई है
उसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में भी लगनी चाहिए जिससे क्षेत्र की जनता व प्रसव महिलाओ को कोई परेशानी न हो वही क्षेत्र के लगातार तीन बार जीत हासिल कर चुके प्रधान संदीप पुष्पवान ने कहा कि हमारा नजदीकी अस्पताल सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में है जिसका सही रूप से संचालित नहीं किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि सबसे पहले अगर किसी भी व्यक्ति की तबियत बहुत खराब हो जाती है तो उसे जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग जाना पड़ता है या व व्यक्ति किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में चले जाता है जिसका उसे ईलाज करने के साथ एक तो गाड़ी का किराया देना पड़ता है
और उसे बहार जाना पड़ता है जो कि एक बहुत सोचनीय विषय है जबकि ऊखीमठ एक नगर पंचायत का हिस्सा है और वहां इस प्रकार का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ जो ब्लॉग और नगर पंचायत के अन्दर आता है कहीं न कहीं सोचने वाला विषय है साथ ही पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह रावत ने कहा कि हमने कही विधायक देख लिए और कही सभा सद व दो नगर पंचायत अध्यक्ष देख लिए सब वोट को मानने को लेकर इस प्रकार के वादे करते हैं
जो जीतने के बाद झूठे साबित हो जाते हैं आगामी लोकसभा चुनाव में इसका फायदा कांग्रेस दल को मिलेगा जिसकी जीत हासिल होगी और इन सभी प्रकार की तुरंत समाधान होगा अंत तो यह कहना मुश्किल है क्या कांग्रेस पार्टी की आगमी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल होगी या पक्ष पार्टी इसका निस्तारण आने वाले पांच वर्षों में करेगी यह समय के अस्त में छुपा हुआ है