Salman Khan : बॉलीवुड एक्टर के बोल से तिलमिला उठा पाकिस्तान

Salman Khan : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बोल से पाकिस्तान तिलमिला गया। एक्टर का बयान पड़ोसी मुल्क को इतना चुभ गया कि उन्हें आतंकवादी घोषित कर दिया। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता ने हाल ही में सऊदी अरब के जॉय फोरम 2025 में मंच साझा करते हुए, बलूचिस्तान को एक अलग देश बताया। जिसके बाद पाकिस्तान सरकार तिलमिला उठी, और सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया। दरअसल सऊदी अरब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सलमान खान ने कहा, “यहां बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं… और हर कोई यहां काम कर रहा है। सलमान के इस बयान में बलूचिस्तान और पाकिस्तान को अलग-अलग देश के रूप में बताया गया, जिसे पाकिस्तान सरकार ने अपने हक पर हमला माना।

पाकिस्तान की जमीन में प्रवेश करने से लगी रोक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने सलमान खान का नाम आतंक-रोधी कानून 1997 की चौथी अनुसूची में शामिल कर लिया है। इसका मतलब है कि अब सलमान खान पर पाकिस्तान की जमीन में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है, साथ ही उन पर निगरानी और कानूनी कार्रवाई भी संभव है। तो इस बीच अब पाकिस्तान में कई यूजर्स ने अभिनेता को “इस्लाम विरोधी” और “भारत समर्थक एजेंडा चलाने वाला” बताया। तो वहीं भारत में उनके फैंस सलमान के समर्थन में उतर आए , और पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को “ओवररिएक्शन” बताया।  बलूचिस्तान पाकिस्तान का वह क्षेत्र है जहां लंबे समय से अलगाववादी आंदोलन चल रहे हैं। पाकिस्तान इस इलाके में किसी भी तरह की “अलग देश” की बात को देशद्रोह मानता है।

भड़क उठी पाकिस्तान सरकार

 

ऐसे में जब सलमान खान जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के अभिनेता ने मंच पर इस शब्द का उपयोग किया, तो पाकिस्तान सरकार भड़क उठी। हालांकि इस पूरे विवाद के बाद अब तक सलमान खान या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सलमान खान का एक छोटा-सा बयान अब बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है। जहां एक तरफ पाकिस्तान ने अभिनेता को आतंकी घोषित करने जैसी कठोर कार्रवाई की है, तो वहीं भारत में फैंस इसे “बयान की गलत व्याख्या” बता रहे हैं। विवाद बढ़ता देख अब सबकी नजर सलमान खान की प्रतिक्रिया पर टिकी है।

 

 

सिमरन बिंजोला

 

More From Author

Instagram iPhone Scam

Instagram iPhone Scam: इंस्टाग्राम पर सस्ते iPhone का झांसा, गैंग हुआ बेनकाब

Drug factory

Drug factory : पालघर में ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश, करोड़ों की एमडी जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *