Satish Shah : पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने दी सतीश शाह को श्रद्धांजलि

Satish Shah : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है। 73 वर्षीय सतीश शाह लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। बीमारी से जंग लड़ते- लड़ते आखिर वे जिंदगी की जंग हार गए। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ रही है। सतीश शाह ने अपने करियर में फिल्म और टीवी शो के माध्यमों से अपनी शानदार अदाकारी से लोगों का दिल जीता। उन्हें खास पहचान टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और फिल्मों में ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी हिट फिल्मों से मिली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

 

सतीश शाह का संजीदा अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद था। उन्होंने कई पीढ़ियों को हंसाया और अपने अभिनय से गहरी छाप छोड़ी।फिल्म जगत की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। तो वहीं शाह के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताते हुए लिखा कि, ‘ सतीश शाह के निधन से अत्यंत दुःखी हूं। उन्हें भारतीय मनोरंजन जगत के एक सच्चे दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा।  सतीश शाह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले में किया जाएगा। इस बीच अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।

 

 

सिमरन बिंजोला

More From Author

देहरादून-दिल्ली रूट पर उत्तराखंड रोडवेज की 250 बसें बैन, 1 नवंबर से लागू होगा नया नियम

Kidney failure Early Symptoms

Kidney failure Early Symptoms: किडनी फेलियर के इन शुरुआती लक्षण को नजरअंदाज न करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *