लक्सर के बसेड़ी गांव में स्थित आईएलएम नामक शिक्षण संस्था में होनहार बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शमा परवीन ने पहला, वीरेंद्र ने दूसरा व अंकित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्था की तरफ से लक्सर के बसपा विधायक ने पुरस्कार देकर तीनों को सम्मानित किया।
लक्सर कस्बे से सटे गांव बसेड़ी की संस्था आईएलएम (इंस्टिट्यूट ऑफ लर्निंग एन्ड मोटिवेशन) द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे गरीब बच्चों को निशुल्क कोचिंग और कैरियर काउंसलिंग दी जा रही है। ऐसे बच्चों के लिए संस्था ने प्रतियोगी परीक्षा संबंधी पुस्तकों की लायब्रेरी भी बना रखी है। शनिवार को संस्था ने बच्चों के बीच भारत के पड़ोसी देश और उनके साथ हमारे रिश्ते विषय पर सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता कराई।
प्रतियोगिता में जिले भर से करीब 120 बच्चों ने हिस्सा लिया। इसमें शमा परवीन ने प्रथम, वीरेंद्र ने द्वितीय और अंकित चौहान ने तृतीय स्थान पाया। बाद में संस्था की तरफ से लक्सर के बसपा विधायक मौहम्मद शहजाद ने तीनों बच्चों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया। विधायक ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही आने वाले कल में देश को नई दिशा देने का काम करेगी। इसके लिए बच्चों को बेहतर शिक्षा देनी जरूरी है।
यह भी पढ़ें- उतराखंड बोर्ड परीक्षा के दौरान लागू होगी धारा 144
संस्था के उपाध्यक्ष मौहम्मद इकराम ने बताया कि देश की सच्ची प्रतिभा देहात के गरीब परिवारों में पैदा होती है। उन्हें शिक्षा के अच्छे से अच्छे अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी योग्यता को तराशने में उनकी संस्था योगदान दे रही है। लक्सर एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सेठपाल सिंह व आईएलएम के सचिव असलम अंसारी ने भी विचासर व्यक्त किए।