एसटीएफ लखनऊ टीम को अमेठी में मिली बड़ी सफलता

लखनऊ कि स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बीते दिन बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। उन्होनें अमेठी में आध्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में नकली खाद बनाने वाली एक फैक्ट्री कि खबर मिलने पर उसका भांडाफोड़ा  किया है। फैक्ट्री में बिना लाइसेंस के खाद बनाने का कारोबार चल रहा था। दोपहर में शुरू हुई छापे की कार्रवाई देर शाम तक चलती रही।

एसटीएफ टीम ने कमरौली थाना क्षेत्र स्थित यूपीसीडा के उतेलवा सेक्टर में भूखंड संख्या सी-38 में श्रीनिवास एग्रो इंडस्ट्रीज आध्यौगिक क्षेत्र जगदीशपुर में श्रीनिवास एग्रो इंडस्ट्रीज नाम कि कंपनी में बीते दिन छापेमारी की। इस कंपनी के मालिक अमर शुक्ल हैं। बाते दिन लखनऊ की एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ इस फैक्ट्री में छापा मार कर कार्रवाई शुरु की थी।

टीम नें छापे में नकली खाद की बरामद

छापे के दौरान टीम को कंपनी व नजदीकी गोदामों में भारी मात्रा नकली खाद बनाने का समान में रासायनिक पदार्थ, सल्फर, जिंक, कांटा, सिलाई व मिक्सर ग्रांइडर, लैब में मौजूद केमिकल, डिब्बे में पैक हो रही आर्गेनिक डीएपी खाद व उसमें मिक्स करने के लिए बोरियों में कंक्रीड बरामद किया। इसके साथ ही खाद सप्लाई का करने का वाहन भी बरामद किया है। जांच के दौरान मिली बोरिंयों में आर्गेनिक डीएपी, बादशाह मोनो जिंक, आशीर्वाद व श्रीराम सल्फर, श्रीराम जाईम मार्किंग के खाली वा भरे बैगों को टीम ने ज़ब्त किया। साथ ही इंटस्ट्री के कई व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।

यह भी पढे़ें- कोविड-19 के समय केंद्र के सहयोगी कदम का उठाया फायदा

कमरौली थाना क्षेत्र में ममला दर्ज

एसटीएफ इंस्पेक्टर विनोद सिंह का कहना है कि छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी है। जांच पूरी होने पर मामले का खुलासा किया जाएगा।टीम ने श्रीनिवास एग्रो इंडस्ट्रीज के लगे सभी प्लांटों पर छापेमारी की। साथ ही इस कंपनी के नाम पर कमरौली थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज करवाया है।

अंजली सजवाण

 

More From Author

मलयाली फिल्मेकर अली अकबर का इस्लाम धर्म छोड़ने का फैसला

चुनावी घोषणाओं से पूर्ववर्तियों पर भारी पड़ सकते हैं: सीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *