HNN Shortsउत्तराखंड

सख्त नकल रोधी कानून, मुख्यमंत्री के सामने रखीं कई मांगें

Strict anti-copying law, many demands placed before the Chief Minister देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सख्त नकल रोधी कानून, नकलचियों के नाम सार्वजनिक कर उन्हें प्रतिबंधित करने व आयोग के कर्मचारियों और अधिकारियों की जांच, AE/JE/PCS प्री ( लोअर अपर ) भर्तियों, प्रवक्ता भर्ती, पुलिस भर्ती ( शारीरिक परीक्षा सहित ) जांच की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने 30% महिला क्षैतिज आरक्षण की स्थिति को स्पष्ट करने के साथ-साथ सिंचाई विभाग के 228 पदों को गतिमान भर्ती में जोड़ने की मांग भी रखी। साथ ही उद्यान विभाग की भर्ती प्रक्रिया में वापस लिए गए अधियाचन को यथास्थिति रखने और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया से ए.पी.आई स्कोर पद्धति को हटाने को लेकर भी ज्ञापन सौंपा। इस दौरान हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह भी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, जितेंद्र ध्यानी, सुनिल नेगी, केशव, आशीष आदि लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button