देश में कोविड संक्रमण के केसेस में आए दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने यूपी व अन्य चुनावी राज्यों में अपनी सभी रैलियों व कार्यक्रमों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।
देश में कोविड के मामलों में अचानक से इतनी तेजी चिंता का विषय बना हुआ है। इसी बीच कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने सतर्कता बरतते हुए यूपी सहित अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों व रैलियों को 2 हफ्तों के लिए रोकने का फैसला लिया है। कांग्रेज पार्टी की लड़की हूं, लड़ सकती हूं के तहत 7-8 महिला मैराथन का आयोजन नोएडा, वाराणसी सहित यूपी के अन्य जिलों में होना था जिन्हें अब रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज
जानकारी के अनुसार कोविड-19 से एहतियात बरतते हुए कांग्रेस ने आगामी विधानसभा इलेक्शन के लिए अपनी नीति में बदलाव किया है। कांग्रेस पार्टी ने इलेक्शन के लिए डिजिटल व सोशल मीडिया कैंपेन करने का निर्णय लिया साथ ही छोटी जनसभा व वर्चुअल रैली पर भी विचार किया जा रहा है।
अंजली सजवाण