
प्रदेश में जहां कोविड के मरीजों की संख्या में इजाफा होता दिखाई दे रहा है तो वहीं पीलीभीत में ऐसा लगता है मानो बंदरों के अंदर कोविड का खौफ छाने लगा है। जहां कोरोना से महफूज रहने के लिए लोग कोविड की वैक्सीन लगवा रहे है तो वही पीलीभीत में बंदर होम्योपैथिक कोविड की दवाई खाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें-सिर कटी लाश की खौफनाक कहानी
मामला जनपद पीलीभीत के थाना बिलसंडा का है जहां थाना परिसर में बंदरों ने एक बाइक में रखी कोविड होम्योपैथिक किट की दवाई निकालकर खाते देखे गए है। बंदरों के दवाई खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है तस्वीरो में आप देख सकते है यहां किस तरह से बंदर कोविड की दवाई खा रहे है। वही बताया जा रहा है थाना परिसर में खड़ी बाइक एक सिपाही की है जो कोविड किट लेकर हॉस्पिटल से आया था सिपाही की डिग्गी से बंदरों ने कोविड किट निकालकर खाना शुरू कर दिया।