उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर गांव से दर्दनाक वारदात की खबर सामने आई है। जहां बुजुर्ग महिला की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला तांशीपुर निवासी लीलावती (80) साल की थी। जो अपनी विधवा बेटी के साथ गांव में रह रही थी। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर करीब 2 बजे कमलेश अपनी बेटी को स्कूल से लेने गई हुई थी। इस दौरान किसी ने लीलावती की गला रेतकर हत्या कर दी।
बेटी जब घर आई तो उसने देखा कि उसकी मां का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ था। बेटी के चीखने की आवाज आसपास के लोगो ने सुनी और तुरंत मौके पर पहुंचे और POLICE को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है