पहाड के लोग मेहनती ही नही बल्कि दिलदार के साथ साथ जुनूनी भी होते हैं। इस बात को सच करके दिखाया पहाड़ के प्रकाश गोस्वामी ने । उन्होने अपने गांव में 500 मी सड़क निर्माण करके एक नई मिसाल कायम की है ।
उत्तराखंड के प्रकाश गोस्वामी बागेश्वर के पनेल गांव के रहने वाले हैं । उनके गांव में स्कूल और मंदिर तक जाने के लिए सड़क नही थी जिसके कारण उनके गांव वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा था । इस बात को प्रकाश गोस्वामी ने शासन प्रशासन के सामने कई बार रखी मगर किसी ने इस और ध्यान नही दिया । फिर उन्होने अकेले ही सड़क निर्माण का कार्य शुरु किया।करीब एक साल तक खोदने के बाद उन्होने अकेले ही 500 मीटर सड़क का निर्माण किया । सभी ने उनके इस कार्य की सराहना की है ।