HNN Shortsउत्तराखंडपॉजीटिव न्यूजबड़ी खबरराष्ट्रीय

Breaking: यहां दुकान में रखा सभी सामान ले उड़े चोर! जांच में जुटी पुलिस

Breaking: Thieves took away all the goods kept in the shop here! Police engaged in investigation

  लालकुआं से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट: कोतवाली क्षेत्र में नहीं रुक रही चोरी कि वारदातें” देर रात अज्ञात चोरों ने चाय की दुकान सहित टायर पंचर कि दुकान पर बोला धावा” दुकान में रखा सामान लें उड़े चोर। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टेम्पो स्टैंड के पास चाय कि दुकान पर अज्ञात चोरों ने बोला धावा “ताला तोड़कर ले उड़े सामान”पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस में दी लिखित तहरीर”सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टेम्पो स्टैंड के पास चाय कि दुकान पर अज्ञात चोरों ने बोला धावा “दुकान में रखा कबाड़ का सभी सामान लें उड़े चोर”देर रात की घाटना”टायर पंचर की दुकान का भी तोड़ा ताला”रेलवे स्टेशन के शनि मंदिर को भी बनाया निशाना”एक के बाद एक हुई चोरी कि घटना की जांच में जुटी पुलिस।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button