उत्तराखंडराजनीति

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू5 दिसंबर तक चलेगा

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। 5 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में कानून व्यवस्था से जुड़े अंकिता हत्याकांड और केदार भंडारी प्रकरण के अलावा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा घोटाले पर हंगामा होने के आसार हैं।

1 – यूकेएसएसएससी भर्ती

2- विधानसभा में बैकडोर भर्ती

3- अलग-अलग विभागों में भर्ती घोटाले

4- गैरसैंण में सत्र कराने की मांग

5- कांग्रेस विधायकों के विशेषाधिकार हनन के मामले

6- विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाना

साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सभी दलों के विधायकों से सदन की गरिमा बनाने के लिए शब्दों और आचरण का ध्यान रखने की अपील की। साथ ही शांतिपूर्ण माहौल में जनहित के मुद्दों पर स्वस्थ चर्चा कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का आग्रह किया।

 वर्तमान में विधानसभा सचिवालय में 182 कर्मचारी तैनात हैं। सदन चलाने के लिए अनुभवी टीम है। जिन्हें 2000 से सदन चलाने का अनुभव है। मुझे अपने स्टाफ पर पूरा विश्वास है कि शीतकालीन सत्र भी अच्छे ढंग से चलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button