बर्फबारी के कारण तीन ग्रामीण मार्ग बन्द
बर्फबारी के कारण तीन ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध
उत्तराखंड : लोक निर्माण विभाग, अस्थाई खण्ड चकराता के अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया है कि आज प्रातः मे प्राप्त सूचना अनुसार – बर्फबारी के कारण उक्त तीन ग्रामीण मार्ग बन्द हो गये है – (1) लौखण्डी-लोहारी (ग्रामीण मार्ग) मोटर मार्ग किलोमीटर 01 से किलोमीटर 04 (चकराता) में बर्फबारी के कारण अवरूद्ध हो गया है। (ग्रामीण मार्ग) (2) सैंज-कूनैन (ग्रामीण मार्ग) मोटर मार्ग किलोमीटर 02 से किलोमीटर 04 (त्यूनी) में बर्फबारी के कारण अवरूद्ध हो गया है। (ग्रामीण मार्ग) (3) लेवरा (ग्रामीण मार्ग) मोटर मार्ग किलोमीटर 03 से किलोमीटर 04 में बर्फबारी के कारण बन्द हो गया है। (ग्रामीण मार्ग) उपरोक्त मार्गों को यातायात हेतु खोलने हेतु क्रमशः 01 -01 जेसीबी मौके पर रवाना किये गये हैं। उक्त मार्ग आज दिनांकः 07-02-2024 की सांय 06 बजे तक खुलने की संभावना बताया गया है।