हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मतगणना केंद्र में छत से अचानक टाइलें गिर गईं। मतगणना केंद्र में वोटों की गिनती कर रहे कर्मचारी बाहर भाग गए। और अभी वोटों की गिनती शुरू नहीं हो पाई है। तो प्रत्याशी भी मतगणना केंद्र के बाहर हैं। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पवन काजल और कांग्रेस के सुरेंद्र काकू चुनावी मैदान में हैं।
बता दें कि सातवें राउंड तक पवन काजल 20,524 मत और सुरेंद्र काकू 7,351 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।तो वही निर्दलीय कुलभाष चंद 6173 मतों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।