आज आगरा के अमर शहीद कि अस्थियां हुई गंगा में विसर्जित

8 दिसंबर को हुए तमिलनाडू में हेलीकॉप्टर हादसे में कई परिवारों के दिपक बुझा दिए। इस हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ प्राण खोने वाले ताजनगरी आगरा के सूपूत दिवंगत विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के संपूर्ण राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के बाद आज उनकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गई।

यह भी पढ़ें- पंजाब में किसानों ने कंगना रनौत की गाड़ी को घेरा

आज दिवंगत विंग कमांडर के परिजन उनकी अस्थियों को विर्जित करने के लिए सुबह आगरा के गंगा घाट के लिए रवाना हुए। शहीद विंग कमांडर के बेटे अविराज, बेटी आराध्या व उनकी धर्मपत्नी कामिनी सिंह चौहान ने शहीद कि अस्थियों को पूरे विधि-विधान के साथ आदितीर्थ शूकरक्षेत्र सोरोंजी में स्थित वराह-कुंड में बहाया। इस दुखद समय पर वहां उपस्थित सभी लोगों कि आखों में आंसू उमड़ पड़े। शहीद कि अस्थि प्रवाह करते समय वहां लोग हाथों में तिरंगा लेकर उपस्थित थे।

अंजली सजवाण

More From Author

कल प्रतिज्ञा पदयात्रा करेंगे कांग्रेसी नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा

सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों कि हुई कोविड जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *