HNN Shortsउत्तराखंडपॉजीटिव न्यूजबड़ी खबरराजनीतिराष्ट्रीय

उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन आज,सदन पटल पर रखे जाएंगे ये विधेयक..

Today, the second day of Uttarakhand Vidhansabha budget session, these bills will be placed on the table.

Today, the second day of Uttarakhand Vidhansabha budget session, these bills will be placed on the table. उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का गैरसैंण में आज दूसरा दिन है। सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को प्रश्नकाल और शून्य काल में विपक्ष सरकार को प्रश्नों के माध्यम से घेरने का प्रयास करेगा। तो वहीं सदन के पटल पर नकल अध्यादेश आज रखा जाएगा । इसके साथ ही अध्यादेश भी रखे जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बजट सत्र के दौरान मंगलवार को नकलरोधी अध्यादेश व महिला आरक्षण विधेयक प्रस्तुत किया जाना प्रस्तावित है। इस मसले पर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। विशेष रूप से नकल रोधी अध्यादेश में अफवाह फैलाने पर दंडित किए जाने जैसे बिंदुओं पर विपक्ष मुखर है। हाल ही में कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद आज सदन के पटल पर इसे रखा जाएगा। इसके साथ ही आज सदन के पटल पर 1 अध्यादेश, 6 विधेयक पुर:स्थापित होंगे, 12 अधिनियम बनेंगे। गैरसैंण: कांग्रेस के भारी हंगामे के बीच राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने पढ़ा अभिभाषण, खाका खींचा वहीं बताया जा रहा है कि विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए मंत्रियों का होमवर्क ही उनके कार्य को दर्शाएगा। बीते विधानसभा सत्रों में मंत्री अमूमन अधूरे होमवर्क के कारण निशाने पर रहते हैं। इस बार सरकार ने सभी मंत्रियों को सभी प्रश्नों की पूरी तैयारी करने के साथ आने को कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button