राष्ट्रीय
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लेह-लद्दाख और जम्मू- कश्मीर की सुरक्षा को लेकर आज बुलाई अहम बैठक
बता दें कि लेह-लद्दाख और जम्मू- कश्मीर की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में सीआरपीएफ, बीएसएफ, जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा खुफिया एजेंसी IB और रॉ के प्रमुख भी शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार जम्मू के सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ के बाद यह बैठक बुलाई गई है।तो बैठक में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों, ड्रोन गतिविधि, टारगेट किलिंग मुद्दे पर चर्चा की जा सकती हैं।