उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद शुक्रवार को सचिवालय में कैबिनेट की मीटिंग हो रही है। फिलहाल सभी मंत्री बैठक के लिए सचिवालय पहुंच चुके हैं. यह बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी. बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राजभवन जाएंगे।
यह भी पढे़ं- रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के 2 इलाकों में रोके हमले
वहीं बीजेपी महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा है कि सीएम की नियुक्ति के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं और वो ही तय करेंगे कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?