Viral Maggi Capsule : सोशल मीडिया के जमाने में आये दिन नई चीज़ें चर्चा का विषय बन जाती हैं। और ऐसे में अब एक ऐसी ही नई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें, मैगी का कैप्सूल दिखाया जा रहा है और बताया जा रहा है कि ये मैगी सिर्फ 30 सेकंड में तैयार हो सकती है… लेकिन कई यूजर इसे AI का कमाल भी बता रहे हैं, और कई इसे असली भी समझ रहे हैं, तो आज हम बताएंगे कि ये वीडियो सच है या नहीं।
क्या है ये ‘मैगी कैप्सूल’
सोशल मीडिया पर एक मैगी कैप्सूल की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक कैप्सूल को बस पानी में डालना है और इतना करने से ही आपकी मैगी तैयार हो जाएगी। बता दें वायरल वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई यूजर्स इसे नया कैप्सूल भी मान रहे हैं।
क्या सच में है ‘मैगी कैप्सूल’
इस वीडियो को देखकर यूजर कई तरह के कमैंट्स कर रहे हैं, जिसमें एक यूजर मजाक में लिखा- लोगों को AI भी दे दो, फिर भी बकवास कंटेंट ही बनाएंगे। वही दूसरे यूजर ने लिखा- AI अब कंट्रोल से बाहर हो रहा है। साथ ही तीसरे यूजर ने लिखा- AI बेहद खतरनाक है।
बता दें इस वीडियो को देखकर मैगी के ऑफिसियल पेज ने भी कमैंट्स किया है- ‘कृपया अप्रैल फूल दूसरे महीनों में न मनाएं।’ हालाँकि बता दें ये वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स से बनाई गई है।

