viral video

बच्ची की मासूमियत से बदला चोर का दिल, देखें Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। इसी कड़ी में एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची की मासूमियत से एक चोर का दिल पिघल जाता है। इतना ही नहीं, चोर चोरी करने के बजाय चुपचाप वहाँ से चला जाता है। देखें वायरल वीडियो-

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोर दुकान में चोरी करने आता है। दुकान में एक आदमी और उसकी बेटी नजर आ रहे हैं। चोर धीरे-धीरे काउंटर के पास पैसों के लिए हाथ बढ़ाता है। आदमी डर के मारे चुपचाप पैसे और फोन निकालकर दे देता है, जबकि छोटी बच्ची यह सब चुपचाप देख रही होती है।

जब चोर बाहर जा रहा होता है, तभी बच्ची उसके हाथ में लॉलीपॉप पकड़ा देती है। लॉलीपॉप देखते ही चोर का दिल पिघल जाता है। वह तुरंत सारे पैसे और फोन वापस काउंटर पर रख देता है और बच्ची को देखता रह जाता है।

इस वीडियो को देखकर यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इस वीडियो को प्यारा बताया, वहीं कई यूजर्स बच्ची की मासूमियत को सलाम कर रहे हैं। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा – दिल ही तो है, वही एक और यूजर ने लिखा- बेटियां सबकी सांझी होती हैं और बेटियाँ लक्ष्मी होती हैं।

Read more:- Ahmedabad Viral Video: जेवर की दुकान में चोरी करने आई महिला का प्लान फेल, महिला को 20 सेकंड में पड़े 19 थप्पड़

More From Author

Delhi Blast umar nabi viral video

Delhi Blast से पहले उमर नबी का वीडियो आया सामने, बॉम्बिंग को बताया जायज़

Bomb threat in Delhi

Bomb threat in Delhi: दिल्ली के स्कूलों और अदालतों को मिली बम धमकी निकली फर्जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *