उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने जा रहे हैं। राजधानी देहरादून में स्वीप मतदाता जागरुकता अभियान के तहत दीवारों और परिसर को जागरुकता संबंधी स्लोगन से संजोने पर लगे हैं, साथ ही बूथों पर वॉल राइटिंग के द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा हैं।
स्वीप मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मताधिकार के प्रति मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा हैं,वहीं शत-प्रतिशत मतदान करने को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार यहां कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं।
यह भी पढे़ं-CM धामी ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, आखिरी दिन इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
जागरुकता स्लोगन कुछ इस प्रकार हैंः- ”देश के विकास में दे योगदान, वोट डालेने बूथ पर जाएं, लोकतंत्र का पर्व मनाएं, हर हाल में करें अपना मतदान, साथ ही इन स्लोगनों में कोविड का भी ध्यान रखा गया हैं, मास्क पहनकर चलें बूथ पर, निभाएं जिम्मेदारी अपना वोट देकर, जाति लिंग भेद भुलाकर सब करें मतदान जाकर, मतदान अधिकार हमारा है जन जन यह नारा हैं” आदि स्लोगन के द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहा हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपदवासियों से 14 फरवरी को सब कार्य छोड़कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की हैं।