उत्तराखंड : प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश से अभी मानसून ने विदा नहीं ली है। देहरादून में मंगलवार में सुबह तड़के मूसलाधार बारिश हुई। जिसके बाद बादल छा गए। इसके साथ ही केदारनाथ में मंगलवार को तड़के ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। केदारनाथ में हुई बर्फबारी के कारण अब धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी के खूबसूरत नजारे देख यात्री काफी रोमांचित हो रहे हैं। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिन बारिश से राहत रहने की संभावना है। ऊंचे इलाकों में बादल छाए रहने के आसार हैं। जबकि मैदानी इलाकों में धूप खिली रह सकती है।