उत्तरप्रदेश : आगरा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। जहां एक दुकानदार ने जिस व्यक्ति को भूखा समझकर खाना खिलाया उसने ही दुकानदार की बेरहमी से हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक सिकंदरा इलाके के कैलाश गांव में एक दुकानदार की एक व्यक्ति ने पेचकस से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी।
दुकानदार की चीख को सुनकर परिजन नींद से जागे और मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। आनन-फानन में परिजन दुकानदार को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सुरेश गिरी के घर कैलाश मंदिर के पास है जिसमें उनकी प्रसाद की दुकान है। उन्होंने मंदिर में दो दिन से ठहरे एक भूखे को अपने घर पर खाना खिलाया। और उसी ने देर रात घर में घुस कर सुरेश गिरी की हत्या कर दी। मृतक के बेटे की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज तक आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि हत्या की वजह अब तक सामने नहीं आयी है।