उत्तराखंड

देहरादून हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए नही देंगे अपनी जमीन

  • देहरादून हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए नही देंगे अपनी जमीन
सैकड़ों की संख्या में प्रभावित होने का खतरा दुकानदार होटल स्वामी सहित सैकड़ों व्यापारियों के रोजगार समाप्त होने का खतरा प्रभावितों की उग्र आंदोलन की चेतावनी देहरादून : उत्तराखंड सरकार द्वारा आज मुख्यमंत्री आवास पर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के बाद सरकार द्वारा प्रदेश की हवाई कनेक्टिविटी को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु जौलीग्रांट एयरपोर्ट और पंतनगर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने एवं पिथौरागढ़ के नैनीसैनी हवाई पट्टी से नियमित हवाई सेवा संचालित करने की दिशा में राज्य स्तर से की जाने वाली समस्त कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया । सरकार के इस कदम से टिहरी बांध विस्थापित अठूरवाला भानियावाला के निवासियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। टिहरी बांध विस्थापित गजेंद्र रावत का कहना है कि इस संदर्भ में 4 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री धामी से जब डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला के साथ प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई तो मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि देहरादून हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए टिहरी बांध विस्थापितों की जमीन नहीं ली जाएगी और देहरादून हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है किंतु अब सरकार के ताजा बयान से क्षेत्रवासी आक्रोशित है। उनका कहना है कि यदि सरकार किसी भी प्रकार से उनकी जमीन का अधिग्रहण करने की कोशिश करेगी तो उसका जमकर विरोध होगा सरकार को यदि इस हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाना है तो सरकार इसे सरकारी जमीन पर बनाए । उन्होंने कहा कि टिहरी बांध स्थापित लगातार तीसरी बार विस्थापन का दंश नहीं झेल सकते यदि सरकार ने जबरदस्ती अपनी नीति थोपी तो इसका सड़क से लेकर सरकार तक जमकर विरोध किया जाएगा और देहरादून हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए 1 इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि 80 के दशक में टिहरी बांध के लिए अपनी बेस कीमती जमीन को राष्ट्र के नाम समर्पित करने वाले टिहरी बांध विस्थापितों को 2003 में हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए एक बार फिर उजाड़ा गया और अब 20 साल बाद सरकार के नए फरमान से फिर से जख्मों कुरेदने का काम किया है । विरोध व्यक्त करने वालों में बलदेव सिंह कमल सिंह राणा बेताल सिंह राकेश सिंह विक्रम सिंह भंडारी नत्थी सिंह रावत रविंद्र नेगी यशवंत नेगी शंकर सिंह पंवार सुमेर सिंह नेगी कीर्ति सिंह नेगी करतार सिंह महावीर सिंह देवी सिंह रावत गोविंद सिंह रावत श्याम सिंह रावत विनोद सिंह सुरेश सिंह शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button