हिमाचल प्रदेश तपोवन विधानसभा परिसर में शीत सत्र 24 से 27 दिसंबर तक प्रस्तावित है। इस बार प्रदेश के 68 विधायकों में से 21 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार सदन में बैठेंगे।
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट पर जीतकर आए पवन काजल अपनी ही बनाई हुई विधानसभा में लगातार तीसरी बार बैठेंगे। काजल पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे। दूसरी बार कांग्रेस टिकट पर जीत हासिल कर सदन में पहुंचे थे।
बता दें कि काजल एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन चुनाव तीन अलग-अलग पार्टी चिह्नों पर लड़े और जीते हैं।
भाजपा : लोकेंद्र कुमार, डॉ. जनक राज, डीएस ठाकुर , दीप राम, दलीप ठाकुर , त्रिलोक और रणवीर सिंह निक्का ।
कांग्रेस : भुवनेश्वर गौड़ , नीरज नैयर , देवेंद्र भुट्टो , सुदर्शन सिंह , चैतन्य शर्मा , केवल सिंह पठानिया, आरएस बाली ,नगरोटा , हरीश जनारथा , कुलदीप राठौर , अजय सोलंकी , विनोद , सुरेश कुमार,चंद्रशेखर ।
निर्दलीय : आशीष शर्मा ।