उत्तरप्रदेशअंतर्राष्ट्रीयस्वास्थ्य

योग हमें अनुशासित होना सिखाता है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है: सीएम योगी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम योगी ने राजधानी स्थित राजभवन में योगाभ्यास किया. उन्होंने कहा कि योग हमें अनुशासित होना सिखाता है और इससे हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. वहीं 40 जिलों में सरकार के मंत्री और 32 जिलों में नोडल ऑफिसर योग कार्यक्रमों में शामिल हुए. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों ने आम लोगों के साथ योग किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योग हमें अनुशासित होना सिखाता है और इससे हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. सीएम योगी ने कहा कि जब पूरा विश्व कोरोना की महामारी से लड़ रहा था तब सभी को भारतीय योग्य पद्धति की ताकत का अंदाजा हो गया था. महामारी के दौरान यह बात स्पष्ट थी कि जिसकी प्रतिरक्षण क्षमता मजबूत होगी. वही इस रोग का सामना कर सके. योग ने यही प्रतिरक्षण शक्ति सभी को प्रदान की है. इसके जरिए भारत ने इतना अधिक घनत्व बड़ी आबादी के बावजूद महामारी के दौरान अपने को अपेक्षाकृत अधिक बचाए रखा.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने बुलाई डीएम-एसपी की मीटिंग, कानून व्यवस्था की होगी समीक्षा

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में 200 से अधिक देश योग दिवस मना रहे हैं. इस बार की थीम योग मानवता के लिए हैं. पूरे विश्व ने सदी की सबसे बड़ी महामारी को झेला है. आपका शरीर स्वस्थ्य है तो आप सफल होंगे. अगर शरीर निरोगी नहीं है रोगी है तो आप सफलता का काम नहीं कर पाएंगे. योग हमको अनुशासन के जरिये हमको उन्नति की ओर ले जाता है. हम सबका सौभाग्य है कि यह वर्ष आजादी का अमृत वर्ष है. पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं. हमने इस बार तय किया है कि योग साधक अधिक से हो. यूपी में 75 हजार से अधिक जगह योगाभ्यास में पांच करोड़ लोग योग कर रहे हैं. अनुमति से भी अधिक लोग योग कर रहे हैं. दो साल बाद राजभवन में योगाभ्यास हो रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button