उत्तरप्रदेशअंतर्राष्ट्रीयस्वास्थ्य
योग हमें अनुशासित होना सिखाता है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है: सीएम योगी
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने बुलाई डीएम-एसपी की मीटिंग, कानून व्यवस्था की होगी समीक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में 200 से अधिक देश योग दिवस मना रहे हैं. इस बार की थीम योग मानवता के लिए हैं. पूरे विश्व ने सदी की सबसे बड़ी महामारी को झेला है. आपका शरीर स्वस्थ्य है तो आप सफल होंगे. अगर शरीर निरोगी नहीं है रोगी है तो आप सफलता का काम नहीं कर पाएंगे. योग हमको अनुशासन के जरिये हमको उन्नति की ओर ले जाता है. हम सबका सौभाग्य है कि यह वर्ष आजादी का अमृत वर्ष है. पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं. हमने इस बार तय किया है कि योग साधक अधिक से हो. यूपी में 75 हजार से अधिक जगह योगाभ्यास में पांच करोड़ लोग योग कर रहे हैं. अनुमति से भी अधिक लोग योग कर रहे हैं. दो साल बाद राजभवन में योगाभ्यास हो रहा है