HNN Shortsउत्तरप्रदेश

आपके पास नहीं है राशन कार्ड, तो भी उठा सकते हैं सुव‍िधा, पढ़िए खबर..

You do not have a ration card, even then you can avail the facility सरकार की इस योजना के अनुसार यद‍ि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो भी आप फ्री राशन की सुव‍िधा उठा सकते हैं। New Scheme For Ration Card Holders: अगर आप भी सरकार की फ्री राशन योजना का फायदा उठा रहे हैं तो यह खबर आपके ल‍िए है. सरकार की तरफ से खास तरह की स्‍कीम को शुरू क‍िया गया है, ज‍िसे सुनकर आप खुश हो जाएंगे. सरकार की इस योजना के अनुसार यद‍ि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो भी आप फ्री राशन की सुव‍िधा उठा सकते हैं. इस येाजना को उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से लॉन्च किया गया है. इसके तहत यूपी सरकार ने फैमिली आईडी लॉन्च की है। फैमिली आईडी के आधार पर लाभार्थी को राशन लेने के ल‍िए राशन कार्ड की जरूरत नहीं होगी. राशन कार्ड धारक फैमिली आईडी के बेस पर ही राशन की सुव‍िधा का फायदा उठा सकेगा. परिवार को इसी आईडी के आधार पर सभी तरह की सुविधाएं मिल जाएंगी. सरकार की तरफ से शुरू की गई इस सुव‍िधा में यद‍ि आपका राशन कार्ड फट गया या गुम हो गया तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है,न ही आपको नया राशन कार्ड बनवाने की जरूरत है। अब आपका सभी काम फैमिली आईडी के आधार पर हो जाएगा. यद‍ि आप अपने परिवार की फैमिली आईडी बनवाना चाहते है। फैमिली आईडी बनवाने का प्रोसेस सबसे पहले आपको यूपी सरकार की वेबसाइट https://familyid.up.gov.in पर विजिट करना होगा. – अब यहां पर मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करना होगा और इस फॉर्म को सब्‍म‍िट कर दें. इस प्रोसेस को पूरा करने पर आपके पर‍िवार का आई़डी नंबर जेनरेट हो जाएगा. इस नंबर को अपने पास सुरक्ष‍ित रख लें. इसे ऐसी जगह नोट डाउन कर लें, जहां से आप जरूरत पड़ने पर तुरंत न‍िकाल सकें। आप फैम‍िली आईडी के आधार पर ही राशन की दुकान से मुफ्त या सस्ते राशन की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. यह पर‍िवार आईडी ही आपकी फैम‍िली की विशिष्ट पहचान को दर्शाने का काम करेगी. इतना ही नहीं 12 अंकों की इस फैमिली आईडी के आधार पर आप मुफ्त राशन का फायदा लेने के साथ बर्थ सर्ट‍िफ‍िकेट, कास्‍ट सर्ट‍िफ‍िकेट या इनकम सर्ट‍िफ‍िकेट के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button