उत्तराखंडHNN Shorts

हरिद्वार: पॉड टैक्सी चलाने को CM धामी कैबिनेट की मंजूरी, ये होगा रूट और स्टेशन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट ने हरिद्वार शहर में 20.74 किमी लंबे ट्रैक पर पर्सनल रैपिट ट्रांजिट सिस्टम के तहत पॉड टैक्सी चलाने को मंजूरी प्रदान कर दी है। उक्त प्रोजेक्ट पीपीपी मोड में तैयार किया जाएगा।

Haridwar: CM Dhami cabinet approves to run pod taxi, this will be the route and station कुंभ नगरी हरिद्वार में अत्याधुनिक शहरी यातायात का साधन विकसित करने के लिए उत्तराखंड मेट्रो कारपोरेशन ने यहां पॉड टैक्सी चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है।इसके तहत ज्वालापुर के अंतिम छोर से भारत माता मंदिर और दक्ष प्रजापति मंदिर से लेकर लक्सर रोड तक चार कॉरिडोर में कुल 20.74 किमी ट्रैक पर पॉड टैक्सी चलाई जानी है। मेट्रो कॉरपोरेशन इसके लिए डीपीआर तैयार कर चुका है। अब कैबिनेट मंजूरी के बाद, इसके लिए ग्लोबल टेंडर आंमत्रित किए जाएंगे। प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए डेढ़ साल का समय दिया जाएगा। मेट्रो के एमडी जितेंद्र त्यागी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में जमीन की ज्यादा आवश्यकता नहीं है। पॉड का भारत में यह पहला प्रयोग होगा। जिसकी सफलता अन्य शहरों के लिए भी उदाहरण का काम करेगी। प्रमुख स्टेशन सीतापुर, ज्वालापुर, आर्यनगर, रामनगर, ऋषिकुल, रेलवे स्टेशन, ललता रौ पुल, मनसा देवी रोपवे, हर की पैड़ी, खड़खड़ी, मातीचूर, शांतिकुंज, भारत माता मंदिर, कनखल, गणेशपुरम, दक्ष मंदिर, जगजीतपुर, लक्सर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button