सात समंदर पार से आकर लंबे वक्त तक कठिनाईयों का सामना कर नोरा फतेही ने इंडस्ट्री में अपनी जो पहचान बनाई है वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. सबसे मजेदार बात तो ये है कि नोरा अब जिस शो में जज की कुर्सी पर बैठने जा रही हैं जिसमें वो कभी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थीं. झलक दिखला जा शो पांच साल बाद वापसी करने जा रहा है, और इस शो में नोरा जज बनी नजर आएंगी.

अपनी लाइफ में मुकाम हासिल करने के लिए नोरा फतेही ने काफी लंबे समय तक स्ट्रगल किया है. करियर के शुरुआती दौर में एक्ट्रेस ने कई रियालिटी शो में हिस्सा लिया था.उसी के बीच झलक दिखला जा शो भी शामिल था. 2016 में नोरा फतेही ने इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था. . नोरा तो हमेशा से ही डांस की शौकीन थीं, और जब वो इस शो में आईं तो अपने मूव्स से चार चांद लगा दिया. नोरा फतेही को उस दौरान उनके डांस परफॉर्मेंस के लिए काफी वाहवाही मिली थी.