
उद्योगपति मुकेश अंबानी ने किया बदरीनाथ धाम का दर्शन
उद्योगपति मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को बदरीनाथ धाम का भ्रमण कर पूजा-अर्चना की। मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के अनुसार, इस वर्ष श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। केदारनाथ के कपाट 23 अक्टूबर और बदरीनाथ के 25 नवंबर को बंद होंगे। इस पूजा के वर्ष में कुल 29 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।श्री केदारनाथ और बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि
इस वर्ष श्री केदारनाथ और श्री बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हुई है। अब तक केदारनाथ में 16,56,539 और बदरीनाथ में 14,59,450 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं, जो पिछले वर्ष 2024 के पूरे यात्रा काल से अधिक हैं। कुल मिलाकर इस यात्रा वर्ष 29,15,989 श्रद्धालुओं ने इन पवित्र धामों के दर्शन किए हैं। मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना है और उन्होंने तीर्थयात्रियों से शीघ्र दर्शन करने की अपील की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रदेश सरकार ने सुरक्षा, यात्री सुविधा, भूस्खलन रोकथाम, जनस्वास्थ्य और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए हैं ताकि तीर्थयात्रा सुरक्षित और सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)








