पंतनगर विवि का 37वां दीक्षा समारोह नवंबर में
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 37वां दीक्षा समारोह नवंबर में आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन समारोह की महत्ता को देखते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बिना अनुमति अवकाश न लेने का निर्देश दे चुका है। समारोह को भव्य बनाने के लिए अंदरखाने तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अभी तक समारोह की तिथि तय करने की प्रक्रिया जारी है, जबकि चर्चा है कि इस विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने की संभावना है।दीक्षा समारोह में पीएम मोदी के मुख्य अतिथि बनने की संभावना
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. दीपा विनय ने आदेश जारी कर बताया कि दीक्षा समारोह की भव्यता को देखते हुए कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश विशेष परिस्थितियों में अधोहस्ताक्षरी से अनुमति मिलने पर ही स्वीकृत होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संकायों और विभागों को पूरी तैयारी के लिए निर्देशित किया है। चर्चा है कि इस वर्ष के दीक्षा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं। आयोजन की तिथि को लेकर प्रशासन में मंथन जारी है और उच्च स्तरीय तैयारियां जोरों पर हैं।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)









