स्टूडेंट वीजा पर रूस गए उत्तराखंड के राकेश को जबरन युद्ध में भेजा, परिवार ने MEA से लगाई गुहार

स्टूडेंट वीजा पर रूस गए उत्तराखंड के राकेश को जबरन युद्ध में भेजा

 

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक और भारतीय छात्र को जबरन युद्ध में झोंकने का मामला सामने आया है। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले शक्तिफार्म कुसमोठ निवासी 30 वर्षीय राकेश कुमार इस साल अगस्त में स्टूडेंट वीजा पर रूस गया था। लेकिन 30 अगस्त के बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है। परिवार ने बताया कि रूस पहुंचने के बाद राकेश ने फोन कर कठिन हालात में फंसे होने की जानकारी दी थी। आरोप है कि उसे जबरन सेना की ट्रेनिंग देकर युद्ध के लिए यूक्रेन भेज दिया गया। परिजनों ने 5 सितंबर को विदेश मंत्रालय को ईमेल के माध्यम से पूरी घटना की जानकारी दी और भारत सरकार से तुरंत हस्तक्षेप कर राकेश को सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई है।

 

उत्तराखंड का राकेश लापता; परिजनों ने MEA से लगाई गुहार

 

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी राकेश कुमार के परिजन उसकी सलामती को लेकर चिंतित हैं। राकेश ने 30 अगस्त को आखिरी बार घर फोन कर बताया था कि उसे जबरन रूसी सेना में भर्ती कर लिया गया है और जल्द ही उसे यूक्रेन भेजा जाएगा। इसी दौरान उसने सेना की यूनिफॉर्म पहनकर अपनी एक फोटो भी परिवार को भेजी थी। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद है और कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। राकेश के भाई दीपू ने रूस में भारतीय दूतावास को पत्र भेजकर मामले की जानकारी दी है और उसके सकुशल लौटने की मांग की है। परिवार ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया है और अब विदेश मंत्रालय से ठोस हस्तक्षेप की उम्मीद कर रहा है।

पंजाब के मोगा के बूटा सिंह को धोखे से रूस-यूक्रेन युद्ध में झोंका

 

रूस-यूक्रेन युद्ध में भारतीय युवाओं को जबरन शामिल किए जाने के मामलों में अब पंजाब का भी एक और नाम सामने आया है। मोगा जिले के चक कनियां कलां गांव निवासी बूटा सिंह पिछले साल स्टूडेंट वीजा पर रूस गए थे, लेकिन परिजनों का दावा है कि उन्हें धोखे से सेना में भर्ती कर युद्ध में भेज दिया गया। परिवार ने आरोप लगाया कि बूटा सिंह उन उत्तर भारतीय युवाओं में शामिल हैं जिन्हें बिना जानकारी और सहमति के इस संघर्ष में झोंक दिया गया है। उनका परिवार अब भारत सरकार से हस्तक्षेप कर बूटा सिंह की सुरक्षित वापसी की गुहार लगा रहा है।


लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

Garba-Dandiya Nights

Garba-Dandiya Nights: डांडिया नाइट्स के लिए फेमस हैं ये 5 जगहें, इस नवरात्रि ज़रूर बनाएं प्लान

UKSSSC घोटाले में हाकम सिंह की कॉल रिकॉर्डिंग से बड़ा खुलासा, पुलिस के दावों पर उठे सवाल