
हिमाचल प्रदेश के टनल के नॉर्थ पोर्टल से लेकर धुंधी तक रातभर फंसे रहे। बर्फबारी होने से फंसे 400 वाहनों को निकाला गया। कुल्लू और लाहौल पुलिस ने मिलकर पर्यटकों को निकालने के लिए रात तीन बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी को मनाली सुरक्षित पहुंचाया गया।
बता दे कि जानकारी के अनुसार रोहतांग दर्रा में 30 सेंमी, बारालाचा में 40 सेंमी, कुंजुम दर्रा में 35 सेंमी, कोकसर में 10 सेंमी, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल में 8 सेंमी, सिस्सू में 6 सेंमी, सोलंगनाला में 12 सेंमी, धुंधी में 15 सेंमी, मनाली के ढुंगरी में 3 सेंमी, कोठी में 10 सेंमी तथा केलांग व उदयपुर में 5 सेंमी तक ताजा बर्फबारी हुई है। तो वही पुलिस अधीक्षक केलांग मानव वर्मा ने कहा कि वीरवार रात को अटल टनल रोहतांग में नॉर्थ पोर्टल से लेकर धुंधी तक फंसे करीब 400 वाहनों को रेस्क्यू किया गया है