
weather news : प्रदेशभर में ठंड ने दस्तक दे दी है, बात अगर सुबह- शाम की करें तो सुबह- शाम पूरी तरह से ठंड महसूस हो रही है। तो वहीं दोपहर के समय चटख धूप खिलने से गर्मी का असर दिख रहा है। बात अगर पर्वतीय इलाकों की करें तो शीतलहर और कोहरा छाने से ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके बाद ठंड में इजाफा होने के आसार भी है।
छह से आठ नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना
हालांकि छह से आठ नवंबर तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार चार नवंबर को देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि पर्वतीय जिलों में 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। हालांकि देहरादून के मौसम की बात करें तो सुबह की शुरुआत यहां पर धूप खिलने से हुई, लेकिन दोपहर होने के साथ ही मौसम ने अपना रुख बदलना शुरु कर दिया। आसमान में अचानक बादलों ने डेरा डाल दिया।
सिमरन बिंजोला








