50 airports will be built, Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana will start
उत्तरकाशी में बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर बीजेपी जिला संगठन उत्तरकाशी द्वारा बजट पर चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य वक्ता श्री विनय रुहेला जी, पूर दर्जा धारी मंत्री रहे।।
उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट स्थित जिला सभागार में भारतीय जनता पार्टी ने बजट को लेकर प्रबुद्ध जनों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विनय रोहेला जी उपस्थित हुए।
इस से पूर्व उत्तरकाशी आगमन पर जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा वा बजट पर चर्चा कार्यक्रम के संयोजक लोकेन्द्रसिंह बिष्ट ने मुख्य वक्ता रुहेला जी का फूल मालाओं से स्वागत किया।। अपने सम्बोधन में रोहेला जी ने केंद्रीय बजट 2023-24 की जानकारियों को जन जन तक पहुंचाने अमृतकाल में पेश किए गए इस बजट के मुख्य बिंदु एवं महत्वपूर्ण जानकरियाँ आम जन मानस तक पहुँचाने की अपील की।
केन्द्रीय बजट 2023-24 में अमृत काल के लिए विजन पेश किया गया है, जो कि सशक्त एवं समावेशी अर्थव्यवस्था के लिए ब्लू प्रिंट है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में गरीब, किसान, शोषित, वंचित लोगों का विशेष ध्यान दिया गया है।
इस बजट में मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाना, बागवानी योजनाओं के लिए 22सो करोड़ रुपए , युवाओं के लिए स्टार्टअप डिजिटल प्रशिक्षण , प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना मछुआरों के लिए विषेश पैकेज।
आदिवासी बच्चों के लिए एकलव्य स्कूल के लिए शिक्षक व अन्य सूविधाओ में इजाफा, सालभर मुफ्त अनाज 2 लाख करोड़ का बजट ।
रेलवे के लिए 2,4लाख करोड़ का बजट योजनाओं के लिए 75हजार करोड़ ,पैन कार्ड कारोबार में पहचान का आधार बनेगा 5जी सेवाओं के लिए इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रयोगशालाएं।
50 एयरपोर्ट बनाए जायेंगे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की होगी शुरुआत महिला सम्मान बचत पत्र में सात फीसदी से अधिक ब्याज वरिष्ठ नागरिक बचत योजना।

किसान सम्मान निधि के तहत 2,2 लाख करोड़ रुपए दिए गए।
जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा जी ने अपने सम्बोधन मे आम केन्द्रीय बजट 2023को लोक कल्याणकारी बजट बताया उन्होंने कहा बहुत जल्द मण्डल कार्यसमिति होने वाली है उसमें भी सभी प्रार्टी पदाधिकारी बजट की चर्चा करें गांव में किसान चौपाल लगा कर इस बजट में क्य विषेश है जरुर लोगों को बताने का प्रयास करें।
बजट पर चर्चा कार्यक्रम के संयोजक लोकेन्द्रसिंह बिष्ट जी ने बजट को हर क्षेत्र के सर्वांगीण कल्याण के प्रति समर्पित बजट बताया।
इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री नागेन्द्र चौहान जी , प्रदेश मंत्री चण्डी प्रसाद वैलवाल राजेश राणा जी हरीश डंगवाल महावीर नेगी मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष जिला के पदाधिकारी मोर्चों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।।