CM योगी ने फहराया तिरंगा, सरकार के बताए तीन मंत्र ,देखे पूरी खबर

यूपी में आजादी की 76वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जा रही है। विधानभवन में मुख्य कार्यक्रम के आयोजन में सीएम योगी ने वहां झंडा फहराया। ध्वजारोहन के बाद स्कूली बच्चों और कलाकारों की ओर से रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य मंच से सीएम योगी ने कलाकारों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की। कार्यक्रम के मुख्य मंच पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। कलाकारों की ओर से भी इस मौके पर कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

सीएम योगी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 75 सालों में देश ने एक लंबी यात्रा तय की है। आज हम सौभाग्यशाली हैं कि इस 75 सालों का आत्मावलोकन कर सकें। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और आजादी की लड़ाई के वीर सपूतों का नमन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश की आजादी को सुरक्षित रखने में अपनी कुर्बानी देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने 11 से 17 अगस्त के बीच चलने वाले कार्यक्रम का जिक्र किया। और साथ ही प्रदेश की सरकार के तीन मंत्रों का जिक्र किया। पांच साल में रोजगार का भी सीएम ने अपनी उपलब्धि गिनाई।

More From Author

पुलिस पर दबंगों ने लाठी डंडों से किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

जम्मू कश्मीर में आईटीबीपी की बस गिरी खाई में, 7 जवानों की मौत 32 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *