तेजी से फैल रहा Tomato Fever

स्वास्थ्य : कुछ सालों पहले पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा था। उसके बाद मंकीपॉक्स ने सबकी चिंता बढांईं अब एक और वायरस ने दस्तक दी है जो हैड फुट माउथ डिसीज है जिसको टौमटो फीवर के नाम से भी जाना जाता है।

ये बीमारी बच्चों में तेजी से फैल रही है। जानकारी के अनुसार यहॉ मामला पहली बार केरल में सामने आया जब हम सब कोरोना की 4 लहर से लड़ रहे थे। यह फीवर एक से लेकर पॉंच वर्ष के बच्चों को अपना शिकार बना रही है।  टोमैटो फीवर बच्चों में चिकनगुनिया या डेंगू के बाद हो सकता है।  इस फीवर का नाम टोमैटो इसलिए है क्योंकि कि इसमें पूरे शरीर पर लाल रगं के दर्द वाले फफोलें बन जाते हैं।  जिनका आकार टमाटर के बाराबार का हो जाता है।  इसके लक्षणों में तेज बुखार का आना जोड़ों में सूजन, मतली, दस्त, डिहाइड्रेशन, जोड़ों में तेज दर्द शामिल हैं।

More From Author

अग्निवीर की भर्ती इन चार जिलों में हुई शुरू, जानिए कब होगी किस तहसील क्षेत्र की भर्ती

कहीं हल्की तो कहीं गर्जन के साथ होगी बारिश, जानिए 25 अगस्त तक मौसम का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *